Move to Jagran APP

सोनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, शाओमी और मोटो से मुकाबला

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 30 Oct 2017 11:14 AM (IST)
Hero Image
सोनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, शाओमी और मोटो से मुकाबला

नई दिल्ली (जेएनएन)। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। Sony Xperia R1 Plus और Xperia R1 कीमत 12,990 रुपये से शुरू है। कंपनी का कहना है कि दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट के ग्राहकों के लिए बनाए गए हैं। आपको बता दें कि कीमत के आधार पर इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Xiaomi Mi A1 और Moto G5S से हो सकता है।

Sony Xperia R1 Plus और Xperia R1 की कीमत:

इन दोनों स्मार्टफोन्स को देशभर के सभी सोनी सेंटर्स पर और ऑफलाइन स्टोर्स पर 10 नवंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, Xperia R1 की कीमत 12,990 रुपये है। इन्हें ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Sony Xperia R1 Plus और Xperia R1 के फीचर्स:

दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। इनमें केवल रैम और स्टोरेज का ही फर्क है। Xperia R1 Plus में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही Xperia R1, 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज से लैस है।

फीचर्स के बात करें तो दोनों में 5.2 इंच का एचडी टएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ये एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। इन्हें जल्द ही एंड्रॉयड ऑरियो अपडेट देने का वादा किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस, एक्सीमोर सोनी सेंसर और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इनमें 2620 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें जीपीआरएस/एज, 3जी, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Xiaomi Mi A1 और Moto G5 Plus से होगा मुकाबला:

Xiaomi Mi A1 के फीचर्स:
कीमत: 14,999 रुपये

फीचर्स: Xiaomi Mi A1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Mi A1 को एंड्रॉयड 7.1.2 के साथ पेश किया गया है।

Moto G5S के फीचर्स:
कीमत: 13,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080X1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो PDAF, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

5000 एमएएच बैटरी के साथ स्वाइप ने लॉन्च किया नया टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ Oppo ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

मोटो और शाओमी ने लॉन्च किए अपने स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स