Move to Jagran APP

Sony Xperia XZs 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

सोनी Xperia XZs ka 49,990 रुपये में भारतीय मार्किट में लॉन्च किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 04:54 PM (IST)
Hero Image
Sony Xperia XZs 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने Xperia XZs स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 49,990 रुपये है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2017 में सोनी Xperia XZ Premium, Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra के साथ Xperia XZs को पेश किया गया था। इस फोन को 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद 11 अप्रैल को Xperia XZs की पहली सेल होगी। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 4,990 रुपये की कीमत का SRS-XB10 वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर फ्री में दे रही है। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ ग्राहकों को Sony LIV का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 349 रुपये है।

कैमरा: इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम से लैस है। इसमें 5 गुना तेजी से इमेज स्कैन की जा सकती है। इस फोन में दुनिया का पहला मोशन आई कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, Xperia XZs में सुपर स्लो मोशन वीडियो प्लेबैक का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 1/3.06 इंच एक्समॉर आरएस सेंसर से लैस 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सोनी Xperia XZs की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस होगा। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

फोन को पावर देने के लिए 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

स्वाइप कनेक्ट निओ 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 2999 रुपये, जानें फीचर्स

एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु

सैमसंग ने लॉन्च किया Dex Station, स्मार्टफोन को कंप्यूटर में तब्दील कर देगा यह टूल