Move to Jagran APP

महज 6640 रुपये में लांच हुआ स्मार्ट सुपरबुक लैपटॉप, जानें क्या है खास

ऑफिस के काम कभी-कभी इतने अर्जेंट हो जाते हैं कि उन्हें घर पर भी करना पड़ता है और तब क्या हो जब आपको कहीं रास्ते में ही ऑफिस का अर्जेंट असाइंमेंट करना हो

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2016 12:04 PM (IST)

ऑफिस के काम कभी-कभी इतने अर्जेंट हो जाते हैं कि उन्हें घर पर भी करना पड़ता है और तब क्या हो जब आपको कहीं रास्ते में ही ऑफिस का अर्जेंट असाइंमेंट करना हो। अब अगर आपने कोई बहाना बना के अपने बॉस को टालना चाहा तो आपकी सैलरी भी कट सकती है या फिर आपका बॉस आपको तरह-तरह की धमकियां देना शुरु कर देता होगा। ऐसे में आपको या तो फोन या फिर लैपटॉप का सहारा लेना पड़ता है।

अब ये तो हम जानते हैं कि लैपटॉप कितने महंगे होते हैं। इस समस्या को खत्म करते हुए अमेरिका की एक नई कंपनी ने एक बेहद ही सस्ता स्मार्ट लैपटॉप लांच किया है। सुपरबुक लैपटॉप को आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

पढ़े, सेल्फिश 2.0 ओएस के साथ भारत में लांच हुआ इंटेक्स एक्वा फिश, जानें फीचर्स और कीमत

इस लैपटॉप की कम कीमत देखकर आपके मन में ये जरुर आया होगा कि आखिर एक स्मार्ट लैपटॉप की कीमत इतनी कम क्यों हैं। आपको बता दें कि इस लैपटॉप के सस्ते होने की वजह ये है कि इसमें प्रोसेसर नहीं है। प्रोसेसर नहीं होने के बावजूद भी इसमें ऑफिस की सभी सुविधा मौजूद हैं। दरअसल, सुपरबुक को स्मार्टफोन के साथ जोड़ते ही फुल लैपटॉप का अनुभव देने के लिए इसमें एक एप इंस्टाल किया गया है। एंड्रॉयड कंटीन्यूम एप के जरिए आप अपने ऑफिस का काम बेहद ही आसानी से कर सकते हैं।

इस लैपटॉप को अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है। इसे विकासशील देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।