Move to Jagran APP

4000 रुपये से कम कीमत में दो 4जी VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 4000 रुपये से भी कम है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
4000 रुपये से कम कीमत में दो 4जी VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। Swipe Neo Power की कीमत 2,999 रुपये है। यह एंट्री-लेवल 4जी VoLTE स्मार्टफोन है जो 2500 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसे सभी मुख्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, चीन की कंपनी iVoomi ने भी एक नया हैंडसेट भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। iVoomi Me 2 की कीमत 3,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Swipe Neo Power के फीचर्स:

इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कैमरा एप एचडीआर और पैनोरामा जैसे फीचर्स के साथ आती है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iVoomi Me 2 के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम 4जी VoLTE स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854X480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

45.7 एमपी कैमरा के साथ निकॉन ने लॉन्च किया नया फुल फ्रेम DSLR कैमरा, जानें खासियतें

6.3 इंच के डिस्प्ले और ड्यूल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च Samsung Galaxy Note 8

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया 1 लाख रुपये से भी महंगा स्मार्टफोन