Swipe Elite Star 4G VoLTE स्मार्टफोन 16 GB वेरिएंट में हुआ लॉन्च, कीमत महज 3999 रुपये
कंपनी ने बुधवार को स्वाइप एलीट स्टार का अपग्रेड स्टोरेज वेरिएंट को 16 GB के साथ पेश किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप ने अपना नया डिवाइस स्वाइप एलीट स्टार 4G VoLTE स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह फोन 16 GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बुधवार को इसके अपग्रेड स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। जबकि पिछले स्मार्टफोन में 8 GB स्टोरेज दी गई थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये रखी है, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।
फीचर्स:
यह स्मार्टफोन इंडस OS पर आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसेजिंग और एक हाइब्रिड कीबोर्ड मौजूद है। ड्यूल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन में 4 इंच WVGA (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम मौजूद है। स्वाइप एलीट स्टार में 8/16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्रंट कैमरा 1.3 MP का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो रैपिड-चार्ज फंक्शनालिटी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
गैलेक्सी S8 यूजर्स को जियो दे रहा 309 रुपये के रिचार्ज में डबल डाटा ऑफर
अमेजन Fire TV Stick लॉन्च, एयरेटल दे रहा 100 जीबी फ्री डाटा और मूवीज
जेडटीई ने लॉन्च किए Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स, जाने क्या हैं खासियतें