3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्वाइप कनेक्ट पावर 4जी स्मार्टफोन, कीमत 4999 रुपये
स्वाइप ने एक नया फोन लॉन्च किया है जिसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। स्वाइप कनेक्ट पावर की कीमत 4,999 रुपये है। इस फन को 7 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के फीचर्स के बारे में आपको बता दें।
स्वाइप कनेक्ट पावर के फीचर्स:
इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4जी ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 24 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में कैपेसिटिव नेविगशन बटन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई सपोर्ट दिया गया है।
स्वाइप एलीट स्टार:
इससे पहले कंपनी ने स्वाइप एलीट स्टार लॉन्च किया था। इसमें 4 इंच WVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 और 16 जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
6999 रुपये में लॉन्च हुआ 3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस Cult Beyond