5000 एमएएच बैटरी के साथ स्वाइप ने लॉन्च किया नया टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स
जहां स्मार्टफोन बाजार में एक नया टैबलेट पेश किया गया है। वहीं, एक फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाना है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने अपना नया 4जी टैबलेट Slate Pro लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं, वनप्लस ने अपने 5T हैंडसेट को चीन की ई-कॉमर्स साइट ओप्पोमार्ट पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
Swipe Slate Pro के फीचर्स:इसमें 10.1 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800X1280 है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जाना सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus 5T की कीमत और फीचर्स:
लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन की कीमत 549 डॉलर यानी करीब 35,500 रुपये है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन की डिलिवरी नवंबर के आखिरी तक शुरू की जा सकती है। इसमें 6 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 और 8 जीबी रैम दी गई होगी। साथ ही 64 और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिये जा सकते हैं। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि यह सभी खबरें केवल लीक्स पर ही आधारित हैं। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: