Swipe ने पेश किए एलीट स्टार के नए वेरिएंट, कीमत महज 3999 रुपये
स्वाइप टेक्नोलॉजी ने 8 GB स्टोरेज और 16 GB स्टोरेज के नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं
नई दिल्ली(जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने अपना पुराने डिवाइस एलीट स्टार स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को पेश किया हैं। कंपनी ने एंड्रायड मार्शमैलो पर आधारित स्वाइप एलीट स्टार के 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज वेरिएंट को गोल्ड कलर में बाजार में उतारा है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 3,699 रुपये रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने 1 GB और 16 GB स्टोरेज वेरिएंट को ब्लैक और सफेद रंग में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसकी कीमत 3,999 रुपये होगी। जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।
फीचर्स:
यह स्मार्टफोन इंडस OS पर आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसेजिंग और एक हाइब्रिड कीबोर्ड मौजूद है। ड्यूल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन में 4 इंच WVGA (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम मौजूद है। स्वाइप एलीट स्टार में 8/16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्रंट कैमरा 1.3 MP का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो रैपिड-चार्ज फंक्शनालिटी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Lenovo स्मार्ट बैंड HW01 ओलेड डिस्प्ले के साथ 1999 रुपये में हुआ लॉन्च
OKWU कंपनी ने लॉन्च किया Omicron 4जी स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है खासियत
Oppo F3 स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च