1500 से 3500 रुपये की रेंज में लॉन्च हुए ये ईयरफोन और वायरलेस हेडफोन
भारत में ZAKK और TAGG कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आएंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी TAGG ने नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं। Sports+ ब्लूटूथ ईयरफोन्स की कीमत 3,499 रुपये है। यह नैनो कोटिंग तकनीक के साथ आते हैं जो ईयरफोन के वायर को पसीने से सुरक्षित रखती है। वहीं, दुबई की कंपनी ZAKK ने भी Firefly नाम का हेडफोन पेश किया है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।
Sports+ ब्लूटूथ ईयरफोन्स के फीचर्स:इसके ईयरबड्स में इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है। साथ ही प्ले और पॉज के कंट्रोलर समेत वॉल्यूम बटन दिए गए हैँ। इन ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है। यह आईओएस और एंड्रायड डिवाइसेज के साथ काम करने में सक्षम है। इसमें 120 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इन्हें माइक्रोयूएसबी केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसे ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
ZAKK Firefly के फीचर्स:
इसे आईफोन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें म्यूजिक, कॉल्स, माइक्रोफोन, ग्लोइंग केबल बटन, क्विक चार्ज आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 6 घंटे तक का टॉकटाइम और 4 से 5 घंटे तक का म्यूजिक टाइम देने में सक्षम है। इसे तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसे खासतौर से युवाओं के लिए पेश किया गया है।
एमपोरियो सेलेक्ट ग्रुप के संस्थापक और बिजनेस डायरेक्टर श्री अनुज चोकरा ने कहा, " ZAKK में हमारी मुख्य खासियत अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ और विशिष्ट टेक्नालॉजी वाले ऐसे उत्पाद देना है जो उनके स्टाइल के अनुकूल हो। Firefly इसका अच्छा उदाहरण है। और अब ZAKK सभी बाजारों में ऑडियो श्रेणी में शिखर के विक्रेताओं में से एक बन गया है। बेहतर गुणवत्ता और वाजिब कीमत के कारण दुनियाभर में हमारे ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें:
एयरटेल ने जियोफोन को टक्कर देने के लिए 1399 रुपये में लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन
दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल फोन लॉन्च, देखिए फोटो जानिए फीचर
5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy Tab A 8.0, जानें कीमत