Tecno मोबाइल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और सारे फीचर्स
Tecno i3 की कीमत 7,990 रुपये, i3 Pro की कीमत 9,990 रुपये, i5 की कीमत 11,490 रुयपे i5 Pro की कीमत 12,990 रुपये और i7 की कीमत 14,990 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno मोबाइल ने 5 नए हैंडसेट्स भारत में पेश किए हैं। Tecno i3 की कीमत 7,990 रुपये, i3 Pro की कीमत 9,990 रुपये, i5 की कीमत 11,490 रुपये, i5 Pro की कीमत 12,990 रुपये और i7 की कीमत 14,990 रुपये है। Tecno i7 भारत में मई से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, बाकि के चारों फोन्स बुधवार से पंजाब, शुक्रवार से राजस्थान और शनिवार से गुजरात में उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पांचों फोन्स शैंपेन गोल्ड, स्काई ब्लैक और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोन्स की खासियत:
इस फोन में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए PIXELEX इंजन दिया गया है। Tecno i7 में क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा में स्क्रीन मॉड्यूल के साथ एलईडी मॉड्यूल भी दिया गया है। इसके अलावा फोन को अनलॉक करने के लिए एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी इन फोन्स के साथ लिमिटेड समय के लिए 100 दिन में रिप्लेसमेंट गारंटी, 50 फीसद बायबैक और 1 साल में 1 बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट दी जाएगी।
Tecno i7 के फीचर्स:
इस फोन में 16 एमपी का नाइट सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर HiOS की स्कीन दी गई है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें रॉकेट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी VoLTE को सपोर्ट करता है।
Tecno i3 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 4जी VoLTE और ViLTE सपोर्ट के साथ 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें,
Moto Z Play को जल्द मिलेगा एंड्रायड नॉगट का नया अपडेट, जानिए क्या होगा खास
बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की सर्विस, अगर नहीं किया अब तक ये काम
Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक