Timex की फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस IQ Plus Move वॉच भारत में हुई लॉन्च
यह घड़ी आपके स्टेप, स्लीप मैट्रिक्स, आपके डिस्टेंस और आपके कैलोरी को ट्रैक करने की क्षमता रखता है
By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 18 Apr 2017 03:34 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। घड़ी निर्माता कंपनी टाईमेक्स ने हाल ही में अपना नया मॉडल IQ+Move घड़ी को भारत में लॉन्च किया है। जिसमें फिटनेस के फीचर मौजूद है जिसकी कीमत 9995 रुपये है। यह घड़ी फिलहाल टाईमेक्स स्टोर्स पर मौजूद है। IQ+मूव घड़ी भले ही दिखने में पुरानी स्टाइल की हो लेकिन इसमें अभी के स्मार्ट फीचर को शामिल किया गया है। यह घड़ी आपके स्टेप, स्लीप मैट्रिक्स, आपके डिस्टेंस और आपके कैलोरी को ट्रैक करने की क्षमता रखता है। इसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते है और अपने सभी डाटा को अपने फोन के द्वारा देख सकते है।
क्या कहते है मार्केटिंग हेड? टाईमेक्स के IQ+मूव घड़ी को चार्ज करने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको इसकी बैटरी को 1 साल बाद बदलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि मूव आपके फोन में आये कॉल और मेसेजेस को नोटिफाई नही कर सकता। लॉन्च के वक्त टाईमेक्स कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग हेड अनुपम माथुर ने बताया कि, “IQ+ आज के मॉडर्न आदमियों के लिए है जो अपनी फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल को लेकर सजग रहते है। यह घड़ी आज के स्मार्टफीचर्स और अपनी पुराने स्टाइल को एकसाथ लिए हुए है।“
यह घड़ी आपको दो स्टाइल में मिलेगी। पहला मॉडल के खूबियों की बात करे तो यह सफेद डायल में सिल्वर टोन केस के साथ ब्राउन बेल्ट में उपलब्ध है जबकि दूसरा ग्रे सिलिकॉन स्ट्रैप में ब्लैक डायल और ब्लू एक्सेंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें,
Flipkart Lenovo Days में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
यह कंपनी मात्र 73 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड 4G डाटा, जानें क्या है प्लान