गले में पहनिए वियरेवल कैमरा, खास फीचर्स से है लैस
यूबिक्यूटी लैब्स ने एक ऐसा कैमरा लॉन्च किया है जिससे 1080 पिक्सल की वीडियोज कैप्चर की जा सकती हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्वाइंट एंड शूट और डीएसएलआर कैमरा के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। लेकिन क्या आपने कभी वियरेवल कैमरा के बारे में सुना है? यह एक ऐसा कैमरा होता है जिसे आप पहन सकते हैं। यूबिक्यूटी (UbiQuiti) लैब्स ने एक ऐसा ही कैमरा बनाया है जो पेंडेंट यानि नेक्लेस की तरह पहना जा सकता है। इसका नाम Frontrow है और इसकी कीमत 400 डॉलर यानि करीब 25,730 रुपये है। यूबिक्यूटी कंपनी हाई-एंड वाई-फाई राउटर्स और नेटवर्किंग डिवाइस बनाती है।
क्या है Frontrow कैमरा?इस कैमरे से फोटोज व वीडियोज कैप्चर की जा सकती हैं। साथ ही फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब पर वाई-फाई/ब्लूटूथ के जरिए लाइवस्ट्रीमिंग भी की जा सकती है। यही नहीं, यह कैमरा पूरे दिन का टाइमलैप्स कैप्चर कर सकता है।
Frontrow के फीचर्स:
इसमें 2 इंच का राउंड एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2 कैमरा मौजूद हैं। पहला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सामने की तरफ है। वहीं, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो बैक साइड दिया गया है। इस कैमरे से 1080 पिक्सल की वीडियोज शूट की जा सकती हैं। इसके कैमरे में 140 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो हर फोटो को बेहतर बनाती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 50 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। अगर इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो इसे यूएसबी के जरिए चार्ज किया जा सकता है। यह कैमरा काफी लाइट-वेट और स्टाइलिश है।
यह भी पढ़ें:
4000 एमएएच बैटरी के साथ 6999 रुपये में लॉन्च हुआ कल्ट Gladiator
अब स्मार्टफोन से ही प्रिंट हो जाएंगी फोटो, एचपी लाया पॉकेट साइज फोटो प्रिंटर
वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ आसुस ने लॉन्च किए जेनफोन सीरीज के तीन नए फोन