वीडियोकॉन ने लॉन्च किया अल्ट्रा30 स्मार्टफोन, 3जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी से है लैस
भारतीय कंपनी वीडियोकॉन ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Ultra30 लॉन्च कर दिया है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी वीडियोकॉन ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Ultra30 लॉन्च कर दिया है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 8,590 रुपये है। कंपनी के टेक्नोलॉडी हेड अक्षय धूत ने बताया कि वीडियोकॉन यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स बना रही है। इस फोन में सेल्फी फ्लैश, SOS-Be Safe, डुअल व्हाट्सएप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Videocon Ultra30 के फीचर्स:इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में SOS-Be Safe emergency response एप प्री-इंस्टॉल्ड है। इसमें एक साथ दो व्हाट्सएप चलाए जा सकते हैं। अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के लिए Ultra30 में ErosNow एप प्री-इंस्टॉल्ड है। यूजर्स 12 महीने तक 3000 मूवीज और म्यूजिक वीडियोज का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।