बेहतरीन 3जी कनेक्टिविटी के साथ मात्र 4,899 रुपये में वीडियोकॉन ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन
Videocon ने अपने Z45 Dazzle स्मार्टफोन को 4,899 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इस डिवाइस में बेहद सुंदर मार्बल फिनिश है और यह सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है
By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2016 03:13 PM (IST)
Videocon ने अपने Z45 Dazzle स्मार्टफोन को 4,899 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इस डिवाइस में बेहद सुंदर मार्बल फिनिश है और यह सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पढ़े: Nokia का यह फोन एंड्रायड और विंडोज पर चलेगा, 38MP कैमरा से है लैस
कंपनी ने क्लासी डिजाइन और फिनिश की लार्ज वैराइटी के साथ सस्ते स्मार्टफोन्स का एक नया प्रॉड्क्ट पोर्टफोलियो पेश कर दिया है।
Z45 Dazzle में तस्वीरें खींचने के लिए 5MP ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 2MP फ्रंट कैमरा स्पष्ट सेल्फीज क्लिक करता है। यह 3G नेटवर्क पर कनेक्टिविटी को बढ़ा देता है और इतना ही नहीं, वीडियो और इंटरनेट कंटेंट को आप इसकी 4.5 इंच आइपीएस कैपेसिटिव टच-स्क्रीन पर देख सकते हैं।
Z45 Dazzle में तस्वीरें खींचने के लिए 5MP ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 2MP फ्रंट कैमरा स्पष्ट सेल्फीज क्लिक करता है। यह 3G नेटवर्क पर कनेक्टिविटी को बढ़ा देता है और इतना ही नहीं, वीडियो और इंटरनेट कंटेंट को आप इसकी 4.5 इंच आइपीएस कैपेसिटिव टच-स्क्रीन पर देख सकते हैं।
पढ़े: 8 मिनट चार्ज करके 8 घंटे चला सकते हैं इस फोन को, मजबूती इतनी की हथौड़े से भी न टूटे
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर चलती है, इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम है, इसकी स्क्रीन 854×480 (pixels) रेजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच टचस्क्रीन है। इस डिवाइस की बैटरी 1600 mAh है।