16 एमपी Moonlight फ्रंट कैमरा के साथ वीवो ने लॉन्च किया Y69, जानें कीमत
वीवो और अल्काटेल ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। जहां वीवो की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, अल्काटेल U5 HD की कीमत के बारे में फिलहाल बताया नहीं गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने एक नया हैंडसेट भारत में पेश किया है। Vivo Y69 की कीमत 14,990 रुपये है। वीवो के दूसरे मॉडल्स की तरह यह भी सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसे शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। वहीं, अल्काटेल कंपनी ने U5 HD स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo Y69 के फीचर्स:इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही 3000 एमएएच बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चलने का दावा करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में पहली बार लाइव फोटो फीचर दिया गया है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का मूनलाइट फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Alcatel U5 HD के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 4 घंटे तक का टॉकटाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: