वीवो ने लॉन्च किया वी5 प्लस और वी5 लाइट स्मार्टफोन, डुअल फ्रंट कैमरा है खासियत
वीवो ने अपने दो नए हैंडसेट वी5 प्लस और वी5 लाइट पेश किए हैं। वी5 लाइट, वी5 प्लस के मुकाबले थोड़ा हल्का वेरिएंट है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वी5 प्लस और वी5 लाइट हैंडसेट्स को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है। वी5 प्लस की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है। वी5 लाइट, वी5 प्लस के मुकाबले थोड़ा हल्का वेरिएंट है। वी5 प्लस कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है। वहीं, वी5 लाइट क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है।
वीवो वी5 प्लस के फीचर्स:फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो वी5 लाइट के फीचर्स:
फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वी5 लाइट की बैटरी 3000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।