ड्यूल रियर कैमरा के साथ वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस हुए पेश, जल्द आएगा नोकिया 8 भी
जहां एक तरफ स्मार्टफोन बाजार में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ वीवो का फोन लॉन्च किया गया। वहीं, जल्द ही नोकिया 8 भी भारत में दस्तक दे सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने एक इवेंट के दौरान X20 और X20 Plus को लॉन्च कर दिया है। वहीं, एचएमडी ग्लोबल कंपनी Nokia 8 को अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने US FCC लिस्टिंग को नोकिया 8 के नए मॉडल्स के लिए मॉडिफाई किया है।
Vivo X20 के फीचर्स:इसे चीन से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। दोनों ही फोन गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे। Vivo X20 के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 2998 चीनी युआन यानी करीब 29,500 रुपये है। X20 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 3398 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। वहीं, Vivo X20 Plus की कीमत 3498 चीनी युआन यानी करीब 34,500 रुपये है।
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.01 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो OIS, f/1.8 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही f/2.0 और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 3245 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo X20 Plus के फीचर्स:
इसमें 6.43 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इस फोन का प्रोसेसर, रैम, और कैमरा फीचर्स Vivo X20 जैसे हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 3905 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन FuntouchOS 3.2 पर आधारित एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इस फोन में केवल 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट ही उपलब्ध है।
Nokia 8:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, US FCC लिस्टिंग में नोकिया 8 के वैरिएंट्स को TA-1004 और TA-1012 के साथ मॉडिफाई किया गया है। इस नई लिस्टिंग में नोकिया 8 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का जिक्र किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में ANT+ सपोर्ट दिया गया है जो यूजर्स को रियल टाइम में उनकी फिटनेस और हेल्थ मॉनिटर करने की सुविधा देगा। आपको बता दें कि कंपनी ने नोकिया 8 को भारत में लॉन्च करने के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे 26 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA1 Plus, जानें कीमत
ड्यूल रियर कैमरा के साथ 9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन
जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स