Move to Jagran APP

20 MP और 5 MP ड्यूल सेल्फी सेंट्रिक कैमरा के साथ लॉन्च हुए वीवो के ये दो स्मार्टफोन्स

दोनों स्मार्टफोन को ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 07 Jul 2017 06:00 PM (IST)
Hero Image
20 MP और 5 MP ड्यूल सेल्फी सेंट्रिक कैमरा के साथ लॉन्च हुए वीवो के ये दो स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। वीवो ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन X9s और X9s प्लस को चीन में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स X9 और X9 प्लस के अपग्रेड वेरिएंट है। दोनों नए स्मार्टफोन को यूनिबॉडी मेटल डिजाइन में पेश किया गया है। दोनों नए स्मार्टफोन को यूनिबॉडी मेटल डिजाइन में पेश किया गया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें रोज गोल्ड, मैट ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता:

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इन स्मार्टफोन की कीमत 2698 युआन (लगभग 25, 665 रुपये) और 2998 युआन (लगभग 28,520 रुपये) रखी है। दोनों डिवाइस प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए गए है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। X9s प्लस की बिक्री 8 जुलाई से होगी, जबकि X9s स्मार्टफोन 20 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन को चीन के बहार कब लॉन्च किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब शुरू होगी सेल

खासियत:

यह दोनों स्मार्टफोन सेल्फी सेंट्रिक हैं और ड्यूल लेंस सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। यह 20 MP प्राइमरी सेंसर और LED फ्लैश के साथ आता है, जबकि 5 MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस है।

वीवो X9s और X9s प्लस के स्पेसिफिकेशन:

X9s स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 3320mAh की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले

वहीँ X9s प्लस स्मार्टफोन 5.85 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। फोन को पावर देने के लिए 4015 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

आपको बता दें कि वीवो X9s और X9s प्लस स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। दोनों स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों डिवाइस ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

6 GB रैम के साथ हॉनर 8 प्रो हुआ लॉन्च, मिल रहा 45 GB फ्री डाटा और कैशबैक ऑफर

5000 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ नूबिया एन2 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

भीम एप के साथ कार्बन ने लॉन्च किया K9 कवच 4G बजट स्मार्टफोन, जानें खासियत