Move to Jagran APP

Vivo Y66 स्मार्टफोन 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y66 को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 20 Mar 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y66 स्मार्टफोन 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना Y66 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खास सेल्फी लवर्स के लिए बनाया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 14,990 रुपये है। यह फोन क्राउन गोल्ड और मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वीवो इंडिया के सीएमओ के. विवेक झाना ने बताया कि Y66 कंज्यूमर्स के प्रति हमारे वादे का सबूत है, जिसके तहत हम कंज्यूमर्स के लिए लगातार अच्छा ऑपशन पेश करते हैं। हमें इस डिवाइस को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो फेमस Y सीरिज के तहत पेश किया गया है।

Vivo Y66 के फीचर्स:

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। Vivo Y66 के अहम फीचर्स में स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट और आई प्रोटेक्शन मोड शामिल हैं। स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट फीचर मल्टी टास्किंग के काम आएगा। वहीं, आई प्रोटेक्शन मोड चैटिंग व वीडियो देखने के दौरान आंखों पर दबाव कम करने का काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें मूनलाइट ग्लो डिस्प्ले फ्लैश फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, ओटीजी, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने के लिए सावन म्यूज़िक सर्विस का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़े,

उम्दा साउंड क्वालिटी के साथ Intex Aqua Trend Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5690 रुपये

Cat S60 फ्लिर थर्मल कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन कैनवस मेगा 2 Plus Q426 हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 7499 रुपये