स्मार्टफोन की दुनिया में आया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, आपको होंगे ये बड़े फायदे
स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है| मोबाईल चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने नेक्स्ट जेनेरेशन मोबाइल चिपसेट Snapdragon 835 का ऐलान कर दिया है
नई दिल्ली(साक्षी पण्ड्या)| स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है| मोबाईल चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने नेक्स्ट जेनेरेशन मोबाइल चिपसेट Snapdragon 835 का ऐलान कर दिया है| क्वालकॉम ने 4th जेनेरेशन सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी Quick Charge 4 भी पेश किया है जिसे 2017 के पहली छमाही से स्मार्टफोन में दिया जाएगा| यानी अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और क्विक चार्ज 4 आने लगेगा|
आखिर कैसी है चिप?10 नैनोमीटर की इस चिप में इतनी शक्ति है की यह निर्माता और यूजर्स का मोबाईल इस्तेमाल करने का पूरा अनुभव ही बदल देगी| अगर जाने की आखिर 10 नैनोमीटर होता कितना है, तो यह कहा जा सकता है की यह चिप एक बाल से भी 1000 गुना छोटी है| अब शायद आप ये जानना चाहेंगे की आखिर इसके छोटे आकर से आपको क्या फायदा होगा? इसके छोटे होने से फोन के डिजाईन से लेकर बैटरी के साइज तक में बदलाव किये जा सकेंगे| यानि की अब मोबाईल निर्माता कम्पनीज के पास बड़ी बैटरी और स्लिम फोन डिजाईन बनाने का मौका मिलेगा| जिससे आपकी बैटरी से सम्बंधित परेशानियां अब कम या खत्म हो सकती हैं| छोटे होने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है की इससे प्रोसेस की पावर भी कम होगी| स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से बैटरी/पावर की कार्यक्षमता और परफॉरमेंस दोनों में ही दमदार इजाफा होगा|
सैमसंग के साथ पार्टनर्शिप में किया गया है डेवेलप:
क्वॉल्कॉम के मुताबिक इसे सैमसंग के 10nm FinFET प्रोसेसर पर बनाया गया है और यह पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 27 फीसदी तेज होगा, फोन की कार्यक्षमता में 30 फीसदी बढ़त होगी और 40 फीसदी कम बैटरी की खपत करेगा|
क्वालकॉम के सीनियर डायरेक्टर का क्या है कहना?
क्वालकॉम के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर एवरेट रोच ने कहा है कि इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चलाया जा सकता है| गौरतलब है कि क्विक चार्ज तकनीक स्नैपड्रैगन के अंदर ही होगी, इसलिए जाहिर है, आप इसे अलग से खरीद नहीं सकते| ऐसे फीचर्स के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा जब कंपनियां अपने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर देना शुरू करेंगी|
क्या होंगे फायदे?
1. बैटरी ओवरहीट से भी मिल सकता है छुटकारा : कंपनी ने कहा है कि इसे डेवेलप करने में सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है| क्विक चार्ज 4 में क्वॉल्कॉम ने कई तरह के प्रोटेक्शन दिए हैं जो ओवर चार्जिंग और ओवर हीटींग से स्मार्टफोन को बचाएगा| स्नैपड्रैगन 835 वाले स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही तीन लेवल का करेंट वोल्टेज प्रोटेक्शन है| खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के जरिए बैटरी की लाइफ और बैकअप भी बढ़ाई जा सकती है|
2. बैटरी को रखेगा 4 डिग्री तक ठंडा : कंपनी का दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले Snapdragon 835 वाला स्मार्टफोन 5 डिग्री तक ठंडा रहेगा| इसके अलावा पिछले प्रोसेसर से यह 20 फीसदी तेजी से बैटरी चार्ज करेगा और 30 फीसदी ज्यादा बैटरी कार्यक्षमता भी मिलेगी|
3. ऐसे बदल जाएगी स्मार्टफोन की दुनिया : इस प्रोसेसर के आने के बाद कम से कम हाई एंड स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाली है| चाहे बात स्पीड की हो या फास्ट चार्जिंग की, यह प्रोसेसर इन सब में सक्षम होगा| इन बदलावों से जहां यूजर्स का मोबाईल अनुभव बेहतर होगा साथ ही बैटरी और परफॉरमेंस से सम्बंधित अभी आने वाली परेशानियों में भी कमी होगी|