12000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और जियोनी ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
शाओमी और जियोनी ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। जियोनी एक्स1 की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में 12,000 रुपये से कम कीमत के हैंडसेट्स पेश किए गए हैं, जिनमें चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी और जियोनी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। शाओमी ने अपना नया हैंडसेट रेडमी नोट 5ए लॉन्च किया है। इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6,700 रुपये है। इसके साथ ही 3 जीबी रैम वैरिएंट को 899 चीनी युआन यानि करीब 8,600 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन यानि करीब 11,500 रुपये है। इसके अलावा जियोनी ने बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम जियोनी एक्स1 है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे सभी मुख्य ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi Note 5A के फीचर्स:इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर, एचडीआर मोड और रियल टाइम फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 35 घंटे तक का टॉकटाइम और 11 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Gionee X1 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर पूरे दिन चल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: