शाओमी ने पेश किया Mi Mix स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वेरिएंट, 6 जीबी रैम और 4400 एमएएच की बैटरी से है लैस
CES 2017 में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना मी मिक्स स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया
नई दिल्ली। CES 2017 में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना मी मिक्स स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया। इस फोन को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने यह फोन फ्रांसिसी डिजाइनर फिलिपे स्टार्क के साथ मिलकर बनाया था। इस फोन के नए वेरिएंट की कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा।
दो वेरिएंट में हुआ था लॉन्च:इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 3,499 चीनी युआन यानि करीब 34,500 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानि करीब 39,500 रुपये है।
शाओमी मी मिक्स के फीचर्स:
फोन में 6.4 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, वाइ-फाइ 802.11एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बेजल डिस्पले है। इसकी बॉडी सेरामिक की है। कंपनी का कहना है कि इसके फ्रंट कैमरे का मॉड्यूल आम सेंसर से 50 फीसदी छोटा है। यह फोन के टॉप में दायें किनारे पर है।