4050 एमएएच की बैटरी और दो रियर कैमरा सेंसर के साथ लांच हुआ शाओमी रेडमी प्रो
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और हैंडसेट लांच कर दिया है। इसे फिलहाल चीन में ही लांच किया गया है
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और हैंडसेट लांच कर दिया है। इसे फिलहाल चीन में ही लांच किया गया है। ये फोन गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन को चीन के बाहर कब लांच किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।
Xiaomi Redmi Pro के फीचर्स:ये फोन 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्पले के साथ आता है। आपको बता दें कि ये हैंडसेट तीन वर्जन में उतारे गए हैं। पहला वर्जन डेका-कोर हीलियो एक्स20 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 15000 रुपये है। वहीं, दूसरा वर्जन डेका-कोर हीलियो एक्स25 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1699 युआन यानि करीब 17000 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वर्जन हीलियो एक्स25 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1999 चीनी युआन यानि करीब 20000 रुपये है।
फोटोग्राफी की बात की जाए तो इसमें दो रियर कैमरा दिए गए हैं। एक सेंसर 13 एमपी का है तो दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, 5 एमपी का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4050 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 4जी VoLte सपोर्ट भी दिया गया है।
यह भी पढ़े:
डेल ने इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 सीरीज टू-इन-वन हाइब्रिड लैपटॉप भारत में किए लांच
528 जीबी मैमोरी 3 जीबी रैम के साथ ब्लैकबेरी डीटीईके50 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच, जाने कीमत
6020 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ जियोनी ने लांच किए एम6 और एम6 प्लस, जानें फीचर्स और कीमत