Move to Jagran APP

4100 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ शाओमी ने लांच किया रेडमी 3एस प्लस, खरीद सकते हैं ऑफलाइन

शाओमी कंपनी ने अपना रेडमी 3एस प्लस स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी का ये पहला स्मार्टफोन है जो पूरी तरह से ऑफलाइन बेचा जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2016 06:00 PM (IST)
Hero Image

शाओमी कंपनी ने अपना रेडमी 3एस प्लस स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी का ये पहला स्मार्टफोन है जो पूरी तरह से ऑफलाइन बेचा जाएगा। इसकी कीमत 9499 रुपये है। प्राप्त खबरों की मानें तो इस फोन को करीब 7500 रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। अगर लुक्स की बात की जाए तो रेडमी 3एस प्लस बिल्कुल रेडमी 3एस प्राइम जैसा है। तो चलिए इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

रेडमी 3एस प्लस के फीचर्स:

इस फोन मे 5 इंच की आईपीएस डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 430 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। ये फोन 4G और VoLTE फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

माना जा रहा है कि शाओमी रेडमी फोन्स मार्केट में दूसरे स्मार्टफोन्स को कड़ा कॉम्पटीशन दे रहे हैं। कंपनी के अभी तक सभी फोन ऑनलाइन ही खरीदे जा रहे थे लेकिन अब अपने फोन को ऑफलाइन उपलब्ध करवा कर कंपनी सैमसंग, एचटीसी, माइक्रोमैक्स जैसे फोन्स को कड़ी चुनौती देगी।

यह भी पढ़े,

जियोनी ने मार्केट में उतारा पी 7 मैक्स स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस

सैमसंग ने मार्केट में उतारा गैलेक्सी ए8 2016 स्मार्टफोन, 16 एमपी कैमरा और 320 जीबी मैमोरी से है लैस

कूलपैड नोट 5 लांच, 4जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा और 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत