4070 एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 22.56 एमपी कैमरा के साथ लांच हुआ शाओमी मी नोट 2, जानें कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 लांच कर दिया है। कंपनी ने ये फोन बीजिंग में आयोजित कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट में पेश किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 लांच कर दिया है। कंपनी ने ये फोन बीजिंग में आयोजित कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट में पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक पैनल पर दिए गए 3डी कर्व्ड ग्लास हैं। जो दिखने में काफी आकर्षक हैं। कंपनी ने इस डिस्पले का नाम टू-साइड कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसे फिलहाल चीन में ही लांच किया गया है। भारत ये फोन कब तक लांच होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
शाओमी मी नोट 2 के फीचर्स:इस फोन को तीन वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 2,799 चीनी युआन है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 3,299 चीनी युआन है। तो वहीं, तीसरा वेरिएंट एक ग्लोबल एडिशन है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन है। ग्लोबल एडिशन वेरिएंट करीब 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। ये फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एलूमिनियम बॉडी से बने इस फोन में 5.7 इंच का एमोलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और ईआईएस से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरा आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।
यह भी पढ़े,
स्वाइप ने मात्र 4444 रुपये में लांच किया 5एमपी कैमरा के साथ 4जी स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो लांच, 6जीबी रैम और 4000एमएएच की बैटरी है लैस, जानें कीमत
जिओ सिम के साथ Lyf F1 स्मार्टफोन लांच, मुफ्त मिलेगा 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर, बहुत कुछ है खास