क्विक चार्ज और 3000mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi 5 हुआ भारत में लांच, जानें सारी खूबियां
Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5 को भारत में 24,999 रुपये में लांच कर दिया है। भारत में इस डिवाइस का 3GB रैम और 32GB वैरिएंट लांच हुआ है।चीन में यह स्मार्टफोन पहले ही बतौर स्टेंडर्ड एडिशन लांच हो चुका है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 05:39 PM (IST)
Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5 को भारत में 24,999 रुपये में लांच कर दिया है। भारत में इस डिवाइस का 3GB रैम और 32GB वैरिएंट लांच हुआ है।चीन में यह स्मार्टफोन पहले ही बतौर स्टेंडर्ड एडिशन लांच हो चुका है।
नैनो डुअल सिम सपोर्ट Xiaomi Mi 5 की स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी है जोकि पिक्सल डेंसिटी 428 पीपीआई है, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट कैमरा 4 एमपी है। रियर कैमरा में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन है, इतना ही नहीं यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करती है। पढ़े: 2 टचस्क्रीन, 4जीबी रैम और 408 घंटे बैटरी बैकअप देता है जियोनी का यह पहला फ्लिप स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5 की बैटरी 3000 एमएएच है जोकि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नीक को सपोर्ट करती है। गौरतलब है कि MWC ट्रेड शो के समय Xiaomi Mi 5 के 2 और वैरिएंट प्राइम एडिशन (3GB Ram+64GB स्टोरेज) और प्रो एडिशन (4GB Ram+128GB स्टोरेज) भी पेश किए गए थे।