Move to Jagran APP

मेटल यूनिबॉडी शाओमी मी 5एस स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

शाओमी ने चीन में आयोजित अपने इवेंट में मी 5एस स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लेकर आयी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 04:58 PM (IST)
Hero Image

शाओमी ने चीन में आयोजित अपने इवेंट में मी 5एस स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लेकर आयी है| शाओमी मी 5एस के 3 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) और 4 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) है। यह फोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपल्बध होगा।

डिजाइन व लुक पर बात करें तो मेटल यूनिबॉडी डिजाइन वाले मी 5एस में 5.15 इंच 1920 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन स्क्रीन है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के डिस्प्ले में ब्राइटनेस बढ़ाने के दौरान मदद के लिए 16 अल्ट्रा-ब्राइट एलईडी लाइट दिए गए हैं। फोन में डिस्प्ले के नीचे दिए होम बटन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इस फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। बात करें कैमरे की तो इस शाओमी मी 5एस में एलईडी फ्लैश , पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं अपर्चर एफ/2.0 के साथ 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।

मी 5एस को पावर देने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।

यह भी पढ़े,

सैमसंग कंपनी एक बार फिर बाजार में बेचेगी गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन

शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मुफ्त में मिलेगा रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन, करना होगा ये

यह क्या! अब रिलायंस जियो सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरीः रिपोर्ट