Move to Jagran APP

शाओमी मी 5एक्स और इंटेक्स एक्वा पावर 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी मी 5एक्स को करीब 14,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इंटेक्स एक्वा पावर 4 को 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 26 Jul 2017 04:30 PM (IST)
Hero Image
शाओमी मी 5एक्स और इंटेक्स एक्वा पावर 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना मी 5एक्स हैंडसेट चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन यानि करीब 14,200 रुपये है। इसे ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, भारत की कंपनी इंटेक्स ने एक्वा पावर 4 लॉन्च किया है। इसक कीमत 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Xiaomi Mi 5X:

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल के 1-माइक्रोन पिक्सल सेंसर के साथ वाइड-एंगल और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल के 1-माइक्रोन पिक्सल के साथ टेलिफोटो और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Intex Aqua Power 4:

इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसका कैमरा फेस डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरामा फीचर से लैस है। यह फोन कुछ प्री-लोडेड एप्स के साथ आएगा जिसमें VAS सर्विस और क्यूआर कोड स्कैनर शामिल है।

यह भी पढ़ें:

ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 व शैटरशील्ड डिस्प्ले के साथ मोटो जेड2 फोर्स लॉन्च

4550 एमएएच बैटरी और 20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ जियोनी A1 Plus लॉन्च, जानें कीमत

5999 रुपये में लॉन्च हुआ 13 मेगापिक्सल से लैस Yu Yunique 2