Move to Jagran APP

Xiaomi Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका प्रोसेसर है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Mi 5 का अपग्रेडेड वेरिएंट है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 12:52 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बीजिंग में हो रहे इवेंट के दौरान Mi 6 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह फोन Mi 5 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसका ब्लू, सैरेमिक वेरिएंट और सिल्वर कलर लिमिटेड एडिशन वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की पहली सेल 28 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरु होगी। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Xiaomi Mi 6 की कीमत और वेरिएंट:

इसके 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानि करीब 25,000 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2899 चीनी युआन यानि करीब 29,000 रुपये है। Mi 6 का four-surface ceramic fuselage डिजाइन 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम से लैस होगा, जिसकी कीमत 2999 चीनी युआन यानि करीब 30,000 रुपये होगी।

Xiaomi Mi 6 के फीचर्स:

मेटल बॉडी से बने इस फोन में ड्यूल एज कर्व्ड 5.15 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके कैमरे में ज्यादा दूरी से फोटो खींचने के लिए 2 टाइम ऑप्टिकल लॉसलैस जूम दिया गया है। साथ ही इसमें four-axis anti-shake फंक्शन दिया गया है, जो फोटो को ब्लर होने से बचाता है। फोन को पावर देने के लिए 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2x2 MIMO वाई-फाई के साथ 4जी सपोर्ट दिया गया है, जो 600 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 100 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड देगा। इस फोन में से 3.5एमएम हेडफोन जैक को हटा दिया गया है। वहीं, स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसमें Mi Pay फीचर भी दिया गया है, जिसका चीन के 36 बैंक्स के साथ टाईअप है। साथ ही मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन AliPay और WeChat फिंगरप्रिंट पेमेंट को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें:

Timex की फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस IQ Plus Move वॉच भारत में हुई लॉन्च

Tecno मोबाइल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और सारे फीचर्स

Sony ने पेश किये 3000 रुपये से भी कम में एक्स्ट्रा बेस हेडफोन्स, फीचर्स हैं खास