4 जीबी रैम और 5300 एमएएच बैटरी के साथ 16999 रुपये में लॉन्च हुआ शाओमी मी मैक्स 2
शाओमी ने भारत में मी मैक्स 2 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में Mi Max 2 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 20 जुलाई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 27 जुलाई से इसे सभी सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर:
शाओमी Mi Max 2 के फीचर्स:इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसमें MIUI 9 अपडेट दिया जाएगा। यह फोन यूनिबॉडी मेटल डिजाइन के साथ बनाई गई है। साथ ही इसमें कर्व्ड एंटीना बैंड दिए गए हैं।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ और 1.2525μm पिक्सल साइज से लैस है। साथ ही इसमें वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 57 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: