Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ रहा है Xiaomi Mi5

इस कंपनी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है| कम्पनी के आने वाले स्मार्टफोन Mi5 की इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा बनी हुई

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2015 10:55 AM (IST)
Hero Image

भारतीय बाजार में Xiaomi को बेहद पसंद किया जाता रहा है| इस कंपनी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है| कम्पनी के आने वाले स्मार्टफोन Mi5 की इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा बनी हुई है| अनुमान लगाया जा रहा है कि Mi5 स्मार्टफोन 21 जनवरी को लांच किया जा सकता है| कम्पनी MI5 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में ला सकती है|

पढ़ें, Lenovo Vibe S1: किफायती कीमत के साथ प्रीमियम लुक

इन दोनों वैरिएंट की कीमत 20,800 रुपये और 26,000 रुपये होगी| Mi5 स्मार्टफोन में 3D टच फीचर का इस्तमाल किया गया है| यह स्मार्टफोन एंड्रायड वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा| कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर शेयर की है|

पढ़ें, Intex ने उतारा 4जी बजट स्मार्टफोन Intex Cloud Flash, कीमत 9,999 रुपये

इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर प्रकाश डालें तो, इसमें स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, मीडियाटेक डेका-कोर हेलियो एक्स20 प्रोसेसर, 4GB रैम, 5.3 इंच के क्यूएचडी डिस्प्ले, 16GB इनबिल्ट मैमोरी है| इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की संभावना है| इसकी बैटरी 3030mah की है|