Xiaomi Redmi Note 3 भारत में हुआ लांच, सस्ती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने Redmi Note 3 को भारत में लांच कर दिया। इस डिवाइस को चीन के बाद पहली बार भारत में लांच किया गया है।इसके दो वैरिएंट्स है और यह डिवाइस कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ उपलब्ध है
By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2016 10:21 AM (IST)
Xiaomi ने Redmi Note 3 को भारत में लांच कर दिया। इस डिवाइस को चीन के बाद पहली बार भारत में लांच किया गया है। कंपनी ने चीन में इस हैंडसेट का नया क्वालकॉम आधारित वैरिएंट पेश किया था, जोकि पिछले साल चीन में नवंबर में लांच हुए मीडियाटेक प्रोसेसर आधारित Redmi Note 3 से अलग है।
पढ़े: 15 मार्च को भारत आ रहा बजट फोन 'Lenovo Vibe K5 Plus'
नया वैरिएंट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 650 SoC पर चलता है और Xiaomi का दावा है कि ऐसा करने वाला यह देश का पहला स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट डार्क ग्रे, शैंपेन गोल्ड और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा। Redmi Note 3 दो रैम और स्टोरेज वर्जन्स में उपलब्ध होगा- एक वैरिएंट में 2जीबी रैम और 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी और दूसरे वैरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। 2जीबी वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 3जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। बिक्री के लिए बुधवार से यह एमआई.कॉम और अमेजन.इन द्वारा उपलब्ध होगा और फिर इसके बाद फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर सेल में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की है और ओरिजनल रेडमी नोट3 की ही तरह इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। इस फोन की खासियत है कि इसमें हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर(1.4गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला फोर कॉर्टेक्स-ए 53 कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला टू कॉर्टेक्स – ए72) का उपयोग किया गया है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी 1080x1920पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आईपीएस है, 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल और ग्राफिक्स के लिए एंड्रनो 510 जीपीयू उपलब्ध है।
पढ़े: LAVA का यह बजट विंडोज 10 टू-इन-वन Twinpad है शानदार फीचर्स से लैस