Move to Jagran APP

6000 एमएएच की क्षमता के साथ मार्केट में आया इस कंपनी का दमदार पावर बैंक, कीमत केवल 999 रुपये

जब कभी आप कहीं घूमने जाते हैं तो अपने फोन को फुल चार्ज करके ले जाते होंगे या पावर बैंक रखते होंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 20 May 2016 04:34 PM (IST)
Hero Image

जब कभी आप कहीं घूमने जाते हैं तो अपने फोन को फुल चार्ज करके ले जाते होंगे या पावर बैंक रखते होंगे। अगर आपको ज्यादा गाने सुनने या फोन से चिपके रहने का शौक है तो भी आपको बैटरी जल्दी ड्रेन होने की परेशानी आती होगा। इसी समस्या का समाधान करते हए जोलो कंपनी ने एक ब्रैंड न्यू डिवाइस लांच की है जो बेहद ही किफायती है। जी हां, जोलो ने एक अल्ट्रा सिम पावर बैंक लांच किया है जिसकी कीमत मात्र 999 रुपये हैं। इसकी बैटरी क्षमता 6000 एमएएच की है। आपको इसके फीचर्स से रुबरु करवा देते हैं।

1- जोलो एक्स060 पावर बैंक का वजन 140 ग्राम है। शानदार लुक के साथ इस पावर को मैटालिक फिनिशिंग दी गई है।

पढ़े, 5020एमएएच की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला जियोनी मैराथन एम5प्लस अब भारत में उपलब्ध

2- इस पावर बैंक को संभालना काफी आसान है क्योंकि इसका एक्सटीरियर ऐसे बनाया गया है कि जो स्लिप नहीं होता।

3- इस पावर बैंक से आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा। ये डिवाइस फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

4- इसके अलावा ये डिवाइस ज्यादा करंट, ओवरचार्जिंग, ज्यादा लोड लेना जैसे चीजों को भी कंट्रोल में रखता है।

आपको बता दें कि ये डिवाइस ग्रे और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल इसे अमेजन से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।