Move to Jagran APP

YAAO 6000 Plus में है 10900 एमएएच की दमदार बैटरी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

बड़ी स्क्रीन और फास्ट प्रोसेसर वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच एक दमदार हैंडसेट YAAO 6000 Plus लॉन्च किया गया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। बड़ी स्क्रीन और फास्ट प्रोसेसर वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच एक दमदार हैंडसेट YAAO 6000 Plus लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 10900 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन JD.com पर लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। यह फोन प्री-सेल के लिए चाइनीज वेबसाइट jingdong पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14500 रुपये है। फिलहाल यह फोन चीन में ही उपलब्ध है।

YAAO 6000 Plus के फीचर्स:

फोन में 5.5 इंच का एचडी टीएफटी डिस्पले दिया गया है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड पर काम करता है जिसपर YUN की स्कीन दी गई है।

आपको बता दें कि सैमसंग, वनप्लस और एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बैटरी भी इतनी नहीं है। गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वही, वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। यही नहीं, एप्पल आईफोन 7 में 1960 एमएएच की बैटरी दी गई है।