16 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Yu Yureka 2, जानें कीमत
जहां एक तरफ यू यूरेका 2 स्मार्टफोन 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, गूगल जल्द ही Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने यू टेलीवेंचर्स के तहत Yu Yureka 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे 20 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही गूगल अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL 4 अक्टूबर में लॉन्च किए जा सकते हैं।
Yu Yureka 2 के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3930 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 24 घंटे से भी ज्यादा स्टैंडबाय और म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड भी मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL में ये हो सकते हैं फीचर्स:
दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 835 या 836 चिपसेट से लैस होंगे। खबरों की मानें तो Pixel 2 XL एलजी द्वारा बनाया जाएगा। इसमें 6 इंच का बेजल लेस डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इन फोन्स के साथ गूगल अस्सिटेंट आधारित हेडफोन लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इन्हें यूजर्स की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढ़ें:
13 एमपी कैमरा के साथ ओप्पो और ब्लू ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
1999 रुपये में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और शाओमी मी नोट 3 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स