Ziox कंपनी ने मात्र 6053 रुपये में लॉन्च किया Astra Force 4G स्मार्टफोन, 3000 एमएएच बैटरी है खासियत
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,053 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ziox ने अपना नया हैंडसेट Astra Force 4G लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,053 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 12 महीने की गारंटी भी दे रही है। Ziox मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, “हम आपके लिए ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ लेकर आए हैं, जो तेज, मजबूत और स्टाइलिश है और आपके 4 जी अनुभव को बेहतर बनाता है।”
Ziox Astra Force 4G के फीचर्स:
इस फोन में ड्रैगन ट्रेल ग्लास के साथ 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 X 854 पिक्सल है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही यह 4जी सपोर्ट भी करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच रीमूवेबल बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक्सलेरोमीटर सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Zopo ने 5000 रुपये से भी कम कीमत में 4G VoLTE Color M4 स्मार्टफोन किया लॉन्च