Ziox ने लॉन्च किया एस्ट्रा कलर्स 4जी स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे फीचर्स
इस फोन को देशभर के ई-रिटेल और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे 12 महीने की वारंटी के साथ दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जियॉक्स मोबाइल ने एस्ट्रा सीरीज का एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम एस्ट्रा कलर्स 4जी है। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। यह एक 4जी हैंडसेट है जिसे शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को देशभर के ई-रिटेल और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे 12 महीने की वारंटी के साथ दिया जा रहा है।
जियॉक्स एस्ट्रा कलर्स 4जी के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए एसओएस फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: