Move to Jagran APP

ये हैं इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

वर्ष 2017 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बेजल लेस हैंडसेट लॉन्च किए हैं। अब इस लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 30 Sep 2017 08:00 PM (IST)
Hero Image
ये हैं इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोपो ने दो नए हैंडसेट भारत में लॉन्च किए हैं। Zopo Flash X1 की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, Zopo Flash X2 की कीमत 8,999 रुपये है। इन फोन्स की खासियत इनका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले है। ये फोन्स इस फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुए सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स हैं।

Zopo Flash X1 और Flash X2 की खासियत:

Zopo Flash X1 और Flash X2 में 18:9 इनफिनिटी बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन्स में 83 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। देखा जाए तो साल 2017 में बेजल-लेस डिस्प्ले एक ट्रैंड बन चुका है। फोन निर्माता भी इस फीचर पर खासा ध्यान दे रहे हैं।

Zopo Flash X1 और Flash X2 के फीचर्स:

Flash X1 में 5.5 एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जबकि Flash X2 में 5.99 एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन्स 64-बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। इनमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इनका फ्रंट कैमरा ब्यूटी मोड, बोकेह मोड और सॉफ्ट लाइट फ्लैश से लैस है। ये फोन्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

Flash X1 में 2500 एमएएच की बैटरी और Flash X2 में 3380 एमएएच की बैटरी दी गई है। इनमें 360-डिग्री सेंस फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल सिम, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन्हें अगले महीने से कोरल ब्लू, एलियन ब्लैक और साइट्रिन गोल्ड कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल फोन लॉन्च, देखिए फोटो जानिए फीचर

लेनोवो K8 और ओप्पो F3 दिवाली एडिशन बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स

ड्यूल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Nokia 8, जानें कीमत