ड्यूल फ्रंट और रियर कैमरा के साथ Nubia Z17S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन बाजार में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ दो नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। जानें डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने चीन में Z17S हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं, हुआवे कंपनी ने हॉनर ब्रैंड के तहत चीन में WaterPlay टैबलेट लॉन्च किया है। इसे आईपी67 सर्टिफिकेट प्राप्त है। वहीं, इसकी एक खासियत बैटरी भी है। इसमें 6660 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nubia Z17S की कीमत:इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 39,500 रुपये है। इसे चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इसकी बिक्री 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nubia Z17S के फीचर्स:
इसमें 5.7 इंच का फुलएचडी+ एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2040 है। यह फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रै्गन 835 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3100 एमएएच बैटरी दी गई है। ड्यूल सिम सपोर्ट इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर सोनी आईएमएक्स362 सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.0 अपर्चर, सोनी आईएमएक्स318 सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर और 79.9 वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Honor WaterPlay की कीमत:
इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली वेरिएंट) से लैस है जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये है। दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली वेरिएंट) से लैस है जिसकी कीमत 2,399 चीनी युआन यानी करीब 24,000 रुपये है। वहीं, तीसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज (एलटीई वेरिएंट) से लैस है जिसकी कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 26,500 रुपये है। इसे चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह टैबलेट सिल्वर और शैंपेन गोल्ड कलर में वैरिएंट में मिलेगा।
Honor WaterPlay के फीचर्स:
इसमें 10.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6660 एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Okwu और ZTE के तीन स्मार्टफोन्स
एसर और लावा ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, 13000 से 95000 रुपये तक है कीमत
इंटेक्स और सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8500 रुपये से कम