जेडटीई ने लॉन्च किए Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स, जाने क्या हैं खासियतें
Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स Axon 7 का अपग्रेडेट वेरिएंट है। इन फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने Axon 7s और Axon 7 Max हैंडसेट पेश किए हैं। यह फोन्स सिस्टेमैटिक इंटीग्रेशन ऑफ इंटेलीजेंट इनक्रिप्शन से लैस हैं। Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स Axon 7 का अपग्रेडेट वेरिएंट है। इन फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
जेडटीई Axon 7s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, Axon 7 Max में 4100 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, दोनों ही फोन्स 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें इंटेलीजेंट वॉयस फंक्शन भी दिए गए हैं। कंपनी ने Axon 7s की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के मुताबिक, डिस्प्ले के ऊपर एक फ्रंट कैमरा जबकि नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल दी गई है।
आपको बता दें कि जे़डटीई Axon 7 में डुअल फ्रंट कैमरा, डॉल्बी एटमॉस, हाई-फाई ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला बेसिक वेरिएंट, दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट और तीसरा प्रीमियम वेरिएंट है। बेसिक वेरिएंट की कीमत 2899 चीनी युआन यानि करीब 29,600 रुपये है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानि करीब 33,800 रुपये है। वहीं, प्रीमियम वेरिएंट 4,099 चीनी युआन यानि करीब 42,000 रुपये है। इस फोन को पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें:
चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार
MTNL लॉन्च करेगी सुपरफास्ट इंटरनेट प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा
मोबाइल कंटेंट भुगतान के लिए तय की गई सीमा, नहीं कर पाएंगे 20000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट