Move to Jagran APP

ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हुआवे का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

जेडटीई और हुआवे जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने मार्किट में नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 18 Oct 2017 04:00 PM (IST)
Hero Image
ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हुआवे का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Axon M को अमेरिका में लॉन्च किया है। इसे अगले महीने से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसके अलावा हुआवे ने दो नए हैंडसेट Mate 10 और Mate 10 Pro लॉन्च किए हैं। साथ ही Mate 10 के पोर्शा डिजाइन को भी पेश किया गया है।

Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro की कीमत:

Mate 10 की कीमत 699 यूरो यानी करीब 53,400 रुपये है। वहीं, Mate 10 Pro की कीमत 799 यूरो यानी करीब 61,000 रुपये है। इसके पोर्शा डिजाइन वैरिएंट की कीमत 1,395 यूरो यानी करीब 1,06,600 रुपये है।

Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro के फीचर्स:

Mate 10 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, Mate 10 Pro में 6 इंच का फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही फोन हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट से लैस हैं। साथ ही फोन्स को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Mate 10 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही Mate 10 Pro को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। पहला वैरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन्स में 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। Mate 10 में आपको मेट 10 प्रो वाला ही कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों फोन एंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करते हैं।

ZTE Axon M के फीचर्स:

इस फोन में चार मोड दिए गए हैं जिसमें ड्यूल मोड भी शामिल है। ड्यूल मोड के तहत यूजर दो अलग-अलग एप को अलग-अलग स्क्रीन पर एक साथ चला पाएंगे। एक्सटेंडेड मोड में यूजर्स ईमेल स्ट्रीम कर सकते हैं। या फिर पूरी 6.75 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन पर गेम खेल सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे मिरर मोड में किसी कंटेंट की दोनों ही स्क्रीन पर मिरर किया जा सकता है। इसमें 5.2 इंच के ड्यूल फुल-एचडी टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह रियर और फ्रंट दोनों ही तरह से काम करेगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

6000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और Lephone ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स

BSNL ने पेश किया 4जी फीचर फोन Bharat 1, 97 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

हुआवे ने लॉन्च किया 13 एमपी कैमरा और 3020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत