4 जीबी रैम, 20 मेगापिक्सल कैमरा, 3140 एमएएच की बैटरी के साथ और बहुत कुछ खास है इस स्मार्टफोन में
ZTE ने अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने ZTE Axon 7 लांच कर दिया है जिसकी बिक्री 2 जून से शुरु कर दी जाएगी। फिलहाल इस फोन को चीन में लांच किया गया है
ZTE ने अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने ZTE Axon 7 लांच कर दिया है जिसकी बिक्री 2 जून से शुरु कर दी जाएगी। फिलहाल इस फोन को केवल चीन में लांच किया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे भारत और अन्य देशों में लेकर भी उतरेगी। इस फोन को तीन वर्जन में उतारा गया है बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम। प्राप्त खबरों की मानें तो इसके बेसिक वर्जन की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है, स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत लगभग 24000 रुपये है और प्रीमियम वर्जन की कीमत लगभग 42000 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन हैंग नहीं होगा क्योंकि इसमें पूरे 4 जीबी की रैम लगाई गई है। क्या हुआ हैरान हो गए आप, अरे ये बिल्कुल सच है, इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम लगाई गई है। तो चलिए आपको इसके बाकि फीचर्स से भी रुबरु करवा देते हैं।
पढ़े, आईसेंसर के साथ लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब आइरिस, 13499 रुपये है कीमत
ZTE Axon 7 की स्पेसिफिकेशन्स:
एल्युमीनियम यूनीबॉडी से लैस ZTE Axon 7 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 2 हाईब्रिड सिमकार्ड स्लॉट दिए गए हैं साथ ही ZTE Axon 7 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और अड्रीनो 530 जीपयूएस से लैस है। 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर भी दिया गया है। अगर बैटरी की बात की जाए तो ZTE Axon 7 क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ 3140 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह बैटरी 16 घंटों का टॉकटाइम और 360 घंटों के स्टैंडबाय टाइम देती है। ZTE Axon 7 में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं, 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टविटी के लिए ZTE Axon 7 में 4जी, वाईफाई, एनएफसी समेत यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया गया है।