128 जीबी मेमोरी और 3000 एमएएच बैटरी के साथ और बहुत कुछ है जेडटीई के इन स्मार्टफोन्स में खास
जेडटीई ने लांच किए अपने ऑउट ऑफ बॉक्स दो स्मार्टफोन्स, बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस
जेडटीई ने चीन की राजधानी बीजिंग में अपने ऑउट ऑफ बॉक्स ब्लेड पोर्टफॉलियो के दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। जेडटीई ब्लेड ए910 और ब्लेड वी7 मैक्स को आउट ऑफ बॉक्स स्मार्टफोन्स में शुमार किया जा रहा है। फिलहाल चीन कंपनी ने चीन के बाहर इस फोन को लांच करने का खुलासा नहीं किया है।
पढ़े, 5000एमएएच की दमदार बैटरी और 13एमपी कैमरा से लैस है एसर का यह बजट फोन
जेडटीई ब्लेड वी7 मैक्स
इस फोन की खासियत ये है कि ये स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। 5.5 इंच फुल-एचडी रिजोल्यूशन डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यही नहीं, कंपनी ने इस फोन को दो वर्जन में निकाला है, एक 3 जीबी रैम और दूसरा 4 जीबी रैम। फोन लेने वाले व्यक्ति की नजर सबसे पहले कैमरा पर जाती है। तो ऐसे में ये फोन आपको बेहद पसंद आ सकता है। इसका रियर कैमरा 16 MP है साथ ही इस फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर भी दिया गया है। वहीं, अगर बात मेमोरी की हो तो इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी से लैस है। इस स्मार्टफोन की बैटरी से भी लोग काफी आकर्षित हो सकते हैं। 3000 mAh की बैटरी से लैस इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
पढ़े, 21 एमपी कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ बहुत कुछ है इस फोन में खास
जेइटीई ब्लेड ए910
अगर दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना की जाए तो स्पेसिफिकेशन में ये फोन ब्लेड वी7 मैक्स से थोड़ा कम है। यह डुअल सिम फोन है जिसका 5.5 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, जिसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 है। वहीं, अगर बात रैम की हो तो इस फोन के भी दो वर्जन लांच किए गए हैं जिसमें एक 2 जीबी और दूसरा 3 जीबी रैम है। इंटरनल मेमोरी में यह ब्लेड वी7 मैक्स से कम नहीं है। इस फोन में यूजर को दो विकल्प दिए गए हैं। एक 16 जीबी का और दूसरा 32 जीबी का। इन दोनों की मेमोरी को ही 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरा लवर्स के लिए ब्लेड ए910 में 13 MP का रियर कैमरा है जिसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके साथ ही फ्रंटफेसिंग कैमरा 8 MP का है। जेडटीई ब्लेड ए910 में एक अतिरिक्त फीचर दिया गया है और वो फीचर है एनएफसी कनेक्टिविटी का।
तो ऐसे में अगर दोनों फोन को अलग अलग देखा जाए तो दोनों ही अपने आप में एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकते हैं। वहीं, अगर दोनों की एक दूसरे से तुलना की जाए तो ब्लेड ए910 की तुलना में ब्लेड वी7 मैक्स ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।