Move to Jagran APP

जेडटीई Nubia Z17 mini स्मार्टफोन 13 एमपी डुअल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

ZTE Z17 मिनी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16,000 रुपये से शुरु है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 07 Apr 2017 01:09 PM (IST)
Hero Image
जेडटीई Nubia Z17 mini स्मार्टफोन 13 एमपी डुअल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने नूबिया Z17 मिनी हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। साथ ही यह ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी बिक्री 13 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। ZTE Z17 मिनी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम से लैस है, जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम से लैस है, जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 18,800 रुपये है। यह फोन एलीगेंट ब्लैक, ब्लैक विद गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

ZTE नूबिया Z17 मिनी के स्पेसिफिकेशन्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 या 653 प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया UI 4.0 की स्कीन दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं, जो अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा नूबिया जेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2950 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें,

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का नया वेरिएंट लॉन्च, 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी से है लैस

Vivo V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन, 20MP कैमरा और 4GB RAM के साथ हुआ लॉन्च

Honor 6C स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ हुआ पेश, जानें क्या है खास