चाइना में लांच हुआ दमदार फोन, बैटरी देगी 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम
चाइना में नूबिया जेड9 स्मार्टफोन की लांचिग के बाद, जेडटीइ ने एक नया स्मार्टफोन क्यू519 टी पर से पर्दा उठाया है। चाइना में उतारे गए जेडटीइ क्यू519टी की कीमत 95 डॉलर यानि लगभग 6,000 रुपये है।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 25 May 2015 08:48 PM (IST)
नई दिल्ली। चाइना में नूबिया जेड 9 स्मार्टफोन की लांचिग के बाद, जेडटीइ ने एक नया स्मार्टफोन क्यू 519टी पर से पर्दा उठाया है। चाइना में उतारे गए जेडटीइ क्यू 519टी की कीमत 95 डॉलर यानि लगभग 6,000 रुपये है।
जेडटीइ क्यू 519टी स्मार्टफोन की खासियत है, इसकी भारी क्षमता वाली 4000एमएएच की बैटरी, जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। नया जेडटीइ क्यू 519टी स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।
चाइनीज कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया कि जेडटीइ क्यू519टी स्मार्टफोन चाइना के बाहर भी लांच होगा। स्पेसिफिकेशन्स पर जाएं, तो डुअल सिम आधारित जेडटीइ क्यू519 में 5 इंच (720गुणा1280पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है और यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर कमाल का चलता है। इस डिवाइस में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक (एमटी6735) प्रोसेसर, 1जीबी रैम और माली टी720एमपी1 जीपीयू के साथ उपलब्ध है।
इसकी 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यदि कनेक्टिविटी पर जाएं तो इसमें 3जी, जीपीआरएस/इडीजीइ, वाइ-फाइ 802.11 बी/ जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, एलटीइ और ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं।