Move to Jagran APP

अगले महीने आएगा एलजी का नया स्मार्टफोन जी प्रो 2

एल जी मोबाइल कंपनी ने अगले महीने नया गूगल एंड्रायड पर आधारित स्मार्टफोन जी प्रो 2 को लांच करने की घोषणा कर दी। एलजी ने जी प्रो 2 की विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है। यह जी प्रो स्मार्टफोन के लिए आगे बढ़ाने वाला वारिस साबित होगा।

By Edited By: Updated: Tue, 28 Jan 2014 02:25 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। एल जी मोबाइल कंपनी ने अगले महीने नया गूगल एंड्रायड पर आधारित स्मार्टफोन जी प्रो 2 को लांच करने की घोषणा कर दी। एलजी ने जी प्रो 2 की विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है। यह जी प्रो स्मार्टफोन के लिए आगे बढ़ाने वाला वारिस साबित होगा। अगले महीने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस 2014 में जी प्रो 2 के लांच होने की उम्मीद है।

एल जी प्रो पिछले वर्ष लांच किया गया था। जी प्रो में 1920 गुणा 1080 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 5.5 इंची का ट्रू फुल एचडी आइपीएस प्लस एलसीडी डिसप्ले रखा गया है। इसे क्वाडकोर 1.7 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 600 मोबाइल चिपसेट व 2जीबी रैम से लैस किया गया है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस किया गया है। जी प्रो में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, एलइडी फ्लैश और 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। यह एंड्रायड 4.1.2 जेली बिन पर चलता है और साथ ही इसमें 3140 एमएएच की बैटरी डाली गयी है।

जी प्रो 2 में 1920 गुणा 1080 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 5.9 इंची फुल एचडी आइपीएस प्लस डिसप्ले के साथ है। इस फोन में क्वाडकोर 2.3 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 मोबाइल प्रोसेसर और 3 जीबी का रैम भी होगा। कनेक्टिीविटी के लिए इसे एलटीई नेटवर्क और एलटीई एडवांस से लैस किया गया है। एलजी एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित अपना नया जी प्रो 2 को लांच करेगा। इसमें 32जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 को टक्कर देगा।

हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर