एंड्रायड के लिए बेहतरीन मैसेजिंग एप्प
एंड्रायड में कई बेहतरीन मेसेजिंग एप्स दिए गए हैं। जिसमें से व्हाट्स एप और ब्लैबेरी मैसेंजर ज्यादा लोकप्रिय हैं। हालांकि और भी कई मेसेजिंग एप्स हैं जिसे ट्राई किया जा सकता है। स्टेटस सेट करना, फोटो शेयर करना यहां तक की वॉयस मैसेज भेजना ये सब सुविधाएं इन मैसेज एप्स से मिल सकता है।
By Edited By: Updated: Tue, 14 Jan 2014 02:57 PM (IST)
नई दिल्ली। एंड्रायड में कई बेहतरीन मेसेजिंग एप्स दिए गए हैं। जिसमें से व्हाट्स एप और ब्लैबेरी मैसेंजर ज्यादा लोकप्रिय हैं। हालांकि और भी कई मेसेजिंग एप्स हैं जिसे ट्राई किया जा सकता है। स्टेटस सेट करना, फोटो शेयर करना यहां तक की वॉयस मैसेज भेजना ये सब सुविधाएं इन मैसेज एप्स से मिल सकता है। हां अंतर के नाम पर इन सब के स्पीड, या यूजर इंटरफेस में फर्क हो सकता है।
इन एप्स पर भी गौर फरमाएं- वीचैट चीनी कंपनी द्वारा डेवलप वीचैट भारत में अभी हाल में लांच किया गया है, इससे पहले यह दुनिया के अन्य देशों में प्रयोग किया जाता था, भारत में इसे बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा और एक्टर वरुण धवन ने लांच किया, भारत में लांच होने से पहले वीचैट को लगभग 3 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। वी चैट में कई खूबियॉ हैं, जिनसे यह लोगों में तेजी से लोकप्रिय बनती जा रही है।
वी चैट एक चैटिंग एप्लीकेशन है, यह पूरी तरह मुफ्त है, इसकी सबसे बड़ी खूबी है, कि आप इससे लाइव वॉयस चैट कर सकते हो, यानी यह एक प्रकार से इंटरनेट फोन का कार्य करता है, इससे आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल कर सकते हो। लाइन
यह जापानी मैसेजिंग एप है जो शानदार सर्विस के कारण आजकल बहुत मशहूर हो रही है। इसें मोबाइल फोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी चलाया जा सकता है। इसमें मोबाइल फोन नम्बर के अलावा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के लॉग इन आईडी से भी रजिस्टर किया जा सकता है। लाइन के तहत फ्री में मैसेज भेजने के अलावा यूजर फोटो तथा स्टेटस भी शेयर किए जा सकते हैं। काम का है ये भी- वीबर एंड्रॉयड फोन्स यूजर्स में यह भी बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप जिसका हाल ही में 4.0 नाम से नए फीचर्स वाला अपडेट आया है। इसमें 1000 नए स्टीकर्स दिए गए हैं जिनके तहत मैसेजिंग मजा आता है। टेलीग्राम यह अगली जनरेशन की मैसेजिंग एप है जिसमें मोबाइल फोन नम्बर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह बहुत ही सुरक्षित एप है जिसमें यूजर अपने अनुसार मैसेज को सिक्योर रख सकता है। हाइक यह बहुत ही आकर्षक मैसेजिंग एप है इंस्टेट मैसेज के अलावा एसएमएस भी भेजे जा सकते हैं। यह वाय-फाय नेटवर्क पर चलता है। इससे कुछ सीमा तक फ्री में एसएमएस भी भेजे जा सकते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर