8,490 रुपये की कीमत पर माइक्रोमैक्स कैनवास ए 94
माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। इसका नाम माइक्रोमैक्स कैनवास ए 94 मैड [एमएडी] है।
By Edited By: Updated: Mon, 20 Jan 2014 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। इसका नाम माइक्रोमैक्स कैनवास ए 94 मैड [एमएडी] है।
माइक्रोमैक्स का लैपटैब इस स्मार्टफोन में मैड एप दिया गया है जिसके सहारे यूजर्स एड देख कर प्वाइंट पा सकते हैं। साथ ही अगर यूजर्स चाहें तो इन प्वाइंट्स को पैसे में बदल कर अपना प्री पेड या पोस्ट पेड अकाउंट में इजाफा कर सकते हैं। विशेषताएं-
डिसप्ले- इसमें 4.5 इंची का कैपसिटीव आइपीएस टच डिसप्ले है और इसका रिज्योलूशन 480 गुणा 854 पिक्सल है। प्रोसेसर- इसमें ब्राडकॉम बीसीएम 23550 क्वाडकोर प्रोसेसर है।
सॉफ्टवेयर- कैनवास ए 94 मैड एंड्रायड, 4.2 जेलीबीन प्लेटफार्म पर काम करता है। मेमोरी- 512 एमबी का रैम और 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। कैमरा- एलइडी फ्लैश फीचर्स के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 720 पिक्सल विडियो रिकार्डिग भी है। कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के नाम पर इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस और 3जी है। अन्य फीचर्स- कैनवास ए 94 मैड डुअल सिम स्मार्टफोन तो है ही साथ ही इसमें डुअल स्टैंडबाई फीचर भी है। एफएम रेडियो और 3.5 एमएम आडियो जैक के साथ यह फोन सफेद और काले रंग में उपलब्ध है। बैटरी- इसमें 1800 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी है जो 5 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करती है। कमाल का है फैबलेट इसकी कीमत 8,490 रुपये रखी गयी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर