1200 नए एप्प जोड़ेगा नोकिया
फिनिश मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया अपने नए एप्प नोकिया लूमिया योर विश इज माई एप्प अभियान में लोकप्रियता पाने के बाद अब 1200 और नए एप्प को लांच करने की घोषणा कर चुकी है।
By Edited By: Updated: Sat, 25 Jan 2014 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली। फिनिश मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया अपने नए एप्प नोकिया लूमिया योर विश इज माई एप्प अभियान में लोकप्रियता पाने के बाद अब 1200 और नए एप्प को लांच करने की घोषणा कर चुकी है।
व्हाट्स एप्प नोकिया आशा 501 पर पिछले वर्ष इस अभियान के पहले एडीशन के लांच के पीछे कंपनी ने यही आइडिया हासिल किया की यूजर्स किस तरह की चीजों में खुद को इंगेज रखना चाहते हैं। नोकिया को अपने पहले एप्प के लांच पर इतनी लोकप्रियता मिली कि कंपनी ने इस सफलता को देखते हुए अपने दूसरे नये अभियान को लांच करने की घोषणा की है। आने वाले हैं ये धमाकेदार स्मार्टफोन
नोकिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पी बालाजी ने कहा, अभियान के पहले सीजन में हमें 3800 नये एप्प बनाने की प्रेरणाएं मिलीं। यह हमारी उम्मीदों से सात गुणा ज्यादा था। हमने अपने डेवलपर्स को 2000 आइडिया दिखाए जिसमें से 1200 आइडिया को उन्होंने एप्प में बदल दिया। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 300 और नए एप्प फरवरी तक लांच कर दिए जाएंगे। इन एप्स के लिए सबसे अच्छी बात है कि यह दूसरी कंपनियों के हैंडसेट्स पर भी चल सकती हैं। बस सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हों।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर