Move to Jagran APP

नई नोकिया लूमिया की इमेज लीक, जानिए क्या हो सकती हैं खूबियां?

नोकिया अपने लूमिया 1520 के मिनी वर्जन 6 इंची फैबलेट पर काम कर रहा है। जीएसएम एरिना के अनुसार नोकिया लूमिया 1520 मिनी के अप्रैल में लांच होने की उम्मीद बतायी गयी है।

By Edited By: Updated: Mon, 27 Jan 2014 12:49 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। नोकिया अपने लूमिया 1520 के मिनी वर्जन 6 इंची फैबलेट पर काम कर रहा है। जीएसएम एरिना के अनुसार नोकिया लूमिया 1520 मिनी के अप्रैल में लांच होने की उम्मीद है।

डालें इनपर भी एक नजर

रिपोर्ट की माने तो इसकी लीक हुए इमेज से बहुत अधिक खूबियों के बारे में तो पता नहीं चल रहा है, लेकिन यह दिखता है कि इसमें 1280 गुणा 768 पिक्सल के रिज्योलूशन के साथ 4.45 इंची डिस्प्ले है। इसमें 2370 एमएएच की बैटरी भी है। लूमिया 1520 मिनी में 14 एमपी यूनिट का कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है।

चीन के ट्वीटर वर्जन वाइबो पर इसकी इमेज लीक हुई थी। इस स्मार्टफोन की लांचिंग या तो नोकिया के प्रेस इवेंट में होगी या बार्सिलोना के मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में की जाएगी।

नोकिया का पहला फैबलेट

यदि कंपनी लूमिया 1520 मिनी को लांच करता है तो यह बाजार में आईफोन को टक्कर देगा। हालांकि इसका स्क्रीन बड़ा होगा। ऑरिजिनल लूमिया 1520 नोकिया का पहला फैबलेट था और इसमें फुल एचडी स्क्रीन के साथ 2.2 जीएचजेड स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर है। यह क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ पहला विंडोज फोन 8 डिवाइस है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर